छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली पर सपरिवार कृषि यंत्रों की पूजा कर प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने निवास में सपरिवार कृषि यंत्रों की पूजा कर इस साल अच्छी खेती और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। अपने नाती पोतों के साथ मुख्यमंत्री। अपूर्व उत्साह की बेला। पारंपरिक गाजे बाजे के साथ उल्लास से भरे लोग। मुख्यमंत्री निवास में चारों ओर महक रही छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक। मुख्यमंत्री निवास में हरेली का अपूर्व उत्साह चारों ओर छलक रहा। पूरा परिवार मौके पर उपस्थित। पत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल भी मौजूद। पूजा समाप्त हुई और लोक गायकों की सुंदर हुंकार।अतिथियों से मिल रहे मुख्यमंत्री। गौमाता की पूजा के लिए आगे बढ़े। लोक गायकों ने सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।

Advertisement

छत्तीसगढ़ महतारी और गौमाता की आराधना से रची बसी सुंदर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल।

हर तरफ उत्सव का माहौल। जो लोग हरेली के शानदार माहौल को विस्मृत कर चुके थे उनके लिए यह पल पुनः अतीत की बहुत सी स्मृतियों को जगा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button