बाबा अनुरागी की पूजा करने बिलासपुर पहुँचे मुख्यमंत्री….
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : गुरु पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। भारतीय नगर स्थित बाबा अनुरागी निवास में उन्होंने गुरु की पूजा की। इस दौरान उन्होंने भंडारा भी लिया।मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में नफरत और हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
बुधवार को देशभर में गुरु पूर्णिमा बनाई गई। इस दौरान जगह-जगह गुरुओं को पूजने के लिए आयोजन किए गए। बिलासपुर सहित आसपास और देश विदेश से बाबा अनुरागी के श्रद्धालु हर साल इस मौके पर भारतीयनगर में इकट्ठे होते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बाबा अनुरागी जी को काफी मानते हैं,यही कारण है कि वे भी समय-समय पर यहां आकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं।
भरतीयनागर स्थित के के श्रीवास्तव के निवास में उन्होंने बाबा की पूजा अर्चना की। साथ ही यहां प्रसाद के रूप में उन्होंने खीर ग्रहण किया। परिवारजनों से फोटो सेशन के बाद मीडिया से भी उन्होंने चर्चा की। गुरु पूर्णिमा की सभी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मोतिमपुर का अनुरागी धाम आने वाले समय में खुद ब खुद विशाल स्वरूप ले लेगा।
भारत को विश्व गुरु बनाने की चर्चा को लेकर श्री बघेल ने कहा कि कुछ लोग इसका शौक पाले हुए हैं जबकि भारत से ज्ञान पूरे विश्व में फैल रहा है। भारत का कोई सानी नहीं है।यह देश भाईचारा अमन चैन का देश है, यहां नफरत और हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
श्री बघेल पूजा अर्चना करने के बाद वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में बाबा के शिष्य मौजूद रहे।