प्रतियोगी परीक्षाओं व अन्य परीक्षाओं की तैयारी करें रहे विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा……
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की तर्ज पर एक और नालंदा परिसर बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐलान किया है कि शहर में एक और पढ़ने-लिखने की जगह बनेगी। जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की नालंदा परिसर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी नालंदा परिसर के जरिए प्रदेश भर के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं सहित पीएससी, यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारियों संबंधी आवश्यक पुस्तकें इस लाइब्रेरी के जरिए हासिल करते हैं।
कि शहर में एक और पढ़ने-लिखने की जगह बनेगी। जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की नालंदा परिसर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने नालंदा परिसर में सुशासन दिवस पर आयोजित बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर ये घोषणा की. इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी भी उपस्थित थे.