छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला- 20 क्विटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रति एकड़ 20 कुंटल धान खरीदने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसलिए उनके हित में यह फैसला लिया गया है। इसी तरह 1 अप्रैल से प्रदेश में आवासहीनों का सर्वे होगा।
और इस सर्वे में सूचीबद्ध होने वाले आवासहीनों को क्रमबद्ध तरीके से आवास उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह तेंदूपत्ता संग्राहकों को शहीद महेंद्र कर्मा तेंदु पत्ता संग्राहक योजना का लाभ दिया जा रहा है। पहले जहां बीमा योजना के लिए 2 से 3 साल लग जाते थे लेकिन अब बीमा योजना का लाभ 2 से 3 माह में मिल जाता है।