छत्तीसगढ़

जीपीएम पुलिस द्वारा आज बाल सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन किया गया, क्षेत्रीय विधायक और पुलिस अधिकारी तथा बड़ी संख्या में बच्चे रहे शामिल

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : बाल दिवस के अवसर पर जीपीएम पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का शुभारंभ आज  पुलिस नियंत्रण कक्ष में किया गया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना पोर्ते सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग, कलेक्टर जीपीएम सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

बाल दिवस सप्ताह का यह कार्यक्रम जीपीएम पुलिस के द्वारा आज 14 नवंबर से 20 नवंबर तक चलाया जा रहा है।
 आज कार्यक्रम के प्रारंभ में मिशन स्कूल गौरेला के छात्र-छात्राओं व  नशा मुक्ति समिति के सदस्यों के द्वारा रेलवे स्टेशन पेंड्रारोड से पुलिस कंट्रोल रूम तक रैली निकाली गई।  इस रैली में मिशन स्कूल के बच्चों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू का जयकारा लगाते हुए नशा के दुष्परिणाम पोस्टर के माध्यम प्रदर्शित किये गये।


बाल सुरक्षा सप्ताह के मुख्य अतिथि मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव द्वारा मां सरस्वती, चाचा नेहरू चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू, छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया एवं बाल सुरक्षा सप्ताह पर बच्चों को साधुवाद दिया गया । जीपीएम पुलिस द्वारा जिले में बोर्ड परीक्षाओं में प्रवीण्य सूची में आए बच्चों को एवं राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर खेल स्पर्धाओं में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को गुलाब के फूल, मोमेंटो प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।

बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में विधायक श्री के के ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ के सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, नगर पंचायत गौरेला अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री राठौर, जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरेला श्रीमती ममता पैकरा, नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान,  जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी ,  जनपद पंचायत अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पेंड्रा श्री पंकज तिवारी  एवं उपाध्यक्ष श्री अजय राय , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जानकी सर्राटी, श्रीमती संगीता करसायल ,  जिले की कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री यू उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अशोक वाडेगावकर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गजमती भानु, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहाना खान, एल्डरमैन श्री ओम प्रकाश बंका  मदन सोनी पार्षद पेंड्रा, श्री राकेश चतुर्वेदी, श्री इकबाल उपवेजा, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य शाहिद राइन, लाइनेश क्लब गौरेला की श्रीमती प्राची श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति दुबे, श्रीमती मोनी चट्टोपाध्याय एवं लाइनेश क्लब पेंड्रा से सुश्री मीना शर्मा, कविता थदलानी, श्रीमती भावना आर्थर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवसा की व्याख्याता श्रीमती दुर्गा गुप्ता एवं महिला परामर्श केंद्र के काउंसलर श्रीमती शोभा पाठक, श्रीमती प्रतिभा जैन उपस्थित रहे।

समारोह मे जिले के पुलिस विभाग से रक्षित निरीक्षक श्री राम प्रसाद पैकरा, थाना प्रभारी गौरेला युवराज तिवारी, थाना प्रभारी पेंड्रा श्रीमती उषा सोंधिया प्रभारी, यातायात प्रवीण द्विवेदी, उप निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी अमरनाथ शुक्ला, महिला सेल गौरेला से महिला प्रधान आरक्षक सत्या सिंह, महिला आरक्षक रेशू गौतम शकुन वती मार्को आरक्षक मोती राम पैकरा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button