शासकीय प्राथमिक शाला मोपका मे बाल कैबिनेट एवं इको क्लब का गठन किया गया….
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बच्चों में सृजनात्मक कौशल एवं कल्पनाशीलता के विकास के लिए शाला में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किए जाने के लिए एवं टीम भावना के साथ आपस में मिलकर काम करने के लिए इको क्लब का गठन किया गया l आसपास की पर्यावरण प्रदूषण के प्रति संवेदनशील होकर सुधार हेतु प्रयास करने के लिए इको क्लब का गठन किया गया l विद्यार्थियों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर उन्हें एक अच्छे नागरिक के रूप में तैयार करने के लिए इको क्लब का गठन किया गया l
जिसमें प्रमुख रुप से राष्ट्रपति के रूप में शिवम साहू, प्रधानमंत्री- सोहम् ,
शिक्षा मंत्री – माही यादव, स्वच्छता मंत्री – रांची ,जल संसाधन मंत्री-प्रकाश मध्यान्ह भोजन व्यवस्था- राखी वर्मा, खेल मंत्री- समीर वर्मा, मुख्यमंत्री- धनंजय श्रीवास एवं अन्य सहयोगी समीर यादव, अभय ,शरद वर्मा ,खुशी, मीनाक्षी ,खुशी कश्यप, मानसी ,अभिनव ,मयंक चंद्रप्रकाश ,आशी ,रेणुका, समीर ,सोहम आदि बच्चों को बाल कैबिनेट में शामिल किया गया l
बाल कैबिनेट के मेंटर के रूप में संस्था प्रभारी श्रीमती मीरा कश्यप ,कु.सरोजनी विश्वकर्मा ,श्रीमती रेखा पाठक ,श्रीमती सोनिया तिवारी ,श्रीमती प्रतिमा शांडिल्य, श्री शैलेंद्र सिंह, श्रीमती रितिका सिंह,,श्रीमती शिखा मिश्रा ,श्रीमती कामिनी दिवाकर का चयन किया गयाl