अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के ताइवान दौरे से भड़का चीन अब यह कदम उठा रहा…..
(शशि कोन्हेर) : ताइवान में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के दौरे से बौखलाए चीन ने ताइवान के निकट मिलिट्री ड्रिल करने की घोषणा की है। इसके लिए चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पूर्वी थिएटर कमांड ने युद्धपोत, बमवर्षक विमान, लड़ाकू जेट और अन्य बलों को बहुउद्देश्यीय लड़ाकू गश्त आयोजित करने और पूर्वी चीन सागर और ताइवान के द्वीप के आसपास समुद्री और हवाई अभ्यास करने के लिए भेजा है।
आपको बता दें कि अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष बाब मेनेंडेज की अध्यक्षता में छह अमेरिकी कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को ताइवान पहुंचा था। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के ताइवान पहुंचने पर चीन की तरफ से कड़ी आलोचना भी की गई थी। एएनआई ने एजेंसी सीएनएन के हवाले से बताया है अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन और राष्ट्रीय रक्षा मंत्री चिउ कुओ-चेंग के साथ कई मुद्दों पर बातचीत हुई है।
चीन ने अपनी मिलिट्री ड्रिल आयोजित करने के संदर्भ में कहा है कि वो अमेरिका को ऐसा करके जवाब देना चाहता है। पीएलए के ईस्टर्न थियेटर कमान की तरफ से जारी एक बयान में ये भी कहा गया है कि जो आग से खेलता है वह खुद को जलाना निश्चित है। इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की ताइवान यात्रा की आलोचना करते हुए कहा था कि वो दोनों के बीच किसी भी तरह की बातचीत का विरोध करते हैं। झाओ का कहना था कि अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों को वन चाइना पालिसी के तहत ही काम करना चाहिए और इस खतरनाक रास्ते पर आगे बढ़ने से बचना चाहिए।