विदेश

चीनी अधिकारी नवविवाहितों को कर रहे हैं फोन, पूछ रहे कब बन रहे हैं माता-पिता…..

(शशि कोन्हेर) : हांगकांग – चीन में नवविवाहित के बारे में एक आनलाइन पोस्ट किया गया, जिसमें बताया गया कि स्थानीय सरकार नवविवाहितों को काल कर रही है और उनसे पूछ रही हैं कि क्या वह गर्भवती हैं। इस पोस्ट को गुरुवार को हटाए जाने से पहले उस पर हजारों कमेंट किए गए। कई नेटिजन्स ने कहा कि उनको पोस्ट के जैसे ही काल आए। मालूम हो कि पिछले सप्ताह ही चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस हुई थी, जिसमें राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस दौरान घोषणा की थी कि चीन देश में जन्म दर को बढ़ावा देने और जनसंख्या विकास रणनीति में सुधार करने के लिए एक नीति बनाएगा।


ट्विटर जैसी सर्विस देने वाली कंपनी Weibo पर पोस्ट में Lost Shuyushou नाम के एक यूजर ने अपने सहकर्मी के अनुभव को लिखा, जिसमें उसके सहकर्मी को नानजिंग शहर के एक सरकारी महिला स्वास्थ्य सेवा से एक फोन काल आया, जिसमें उससे पूछा गया कि क्या वह गर्भवती है। पोस्ट में सहकर्मी के हवाले से कहा गया है कि एक अधिकारी ने उसको फोन कर बताया कि स्थानीय सरकार चाहती है कि नवविवाहिता (Newlyweds) एक साल के भीतर गर्भवती हो जाए और उनका लक्ष्य हर तिमाही में एक फोन करना है।


मालूम हो कि समाचार एजेंसी रायटर्स ने नानजिंग नगरपालिका सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग से इस मामले पर जानकारी लेनी चाही, लेकिन नगरपालिका सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं आया है। सोशल मीडिया पर की गई इस पोस्ट को कुछ ही घंटों के बाद ही कमेंट सहित हटा दिया गया।


चीन में साल 1980 से 2015 तक एक बच्चे की नीति लागू हुई थी, जिसके परिणाम स्वरूप चीन ने यह स्वीकार किया की उसकी आबादी सिकुड़ने के कगार पर है। देश में बुजुर्गों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button