बिलासपुर

पानी के लिए नागरिको का प्रदर्शन….सभापति के वार्ड में जल संकट गहराया

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – तालापारा वार्ड क्रमांक 26 मे पेयजल की समस्या को लेकर वार्ड वासियो नें जमकर प्रदर्शन किया. निगम सभापति के वार्ड मे पानी की समस्या का निदान अधिकारी कभी नहीं कर पाए. जो अब आक्रोश के रूप मे फुट रहा है.

हाथो मे घरों का बर्तन लेकर विरोध कर रहे यह लोग निगम सभापति शेख नजरुद्दीन के वार्ड के रहवासी है. जो बीते एक साल से पेयजल की समस्या से जूझ रहे है. पानी की किल्लत जब दूर नहीं हुई तो लोग घर से बाहर निकलकर विरोध किए. बच्चे महिलाये और पुरुषो नें निगम प्रशासन को आड़े हाथो लेते हुए जमकर नारेबाजी की. तालापारा पेयजल के मामले मे काफ़ी संवेदनशील क्षेत्र है. यहाँ बरसात मे डायरिया का प्रकोप फैलता है. तो गर्मी मे पानी की किल्लत होती है.

वार्ड 26 शेख असफाक उल्लाह वार्ड के नागरिकों का कहना है की भीषण गर्मी मे उनके घरों के नालो मे पानी नहीं आता है. जिसके लिए उन्हें परेशान होना पड़ता है. जनता से वोट लेकर किए गए वादों को अगर जनप्रतिनिधि पूरा नहीं कर पाए तो नागरिकों का गुस्सा होना लाजमी है. बहरहाल पेयजल की समस्या अगर दूर नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी रहवासियो नें दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button