(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा 09 अगस्त को लोधीपारा सरकंडा से पदयात्रा निकाली गई ,पदयात्रा के पूर्व राधाकृष्ण मन्दिर में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और विधायक शैलेष पांडेय ने पूजा अर्चना की ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्वतन्त्रता की 75 वी वर्षगाँठ को कांग्रेस पार्टी पूरे देश मे हीरक जयंती के रूप में मना रही है,सभी विधान सभा क्षेत्र में 75 किलोमीटर पदयात्रा की जाएगी ,शहर कमेटी द्वारा आज पदयात्रा के प्रथम दिवस ब्लाक 3 से प्रारम्भ की गई है ,जो जबड़ापारा में समाप्त होगी ।
शहर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि राष्ट्र की आन बान शान की तिरँगा ,शांति शौर्य और खुशहाल का प्रतीक है ,जिसे कांग्रेस ने आज़ादी के बाद देश के अंदर और बाहर स्थापित करने में सफल रही किन्तु चन्द छद्म राष्ट्रवादी लोग तिरँगा के भाव और शान को कुचल रहे है।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि कांग्रेस ने देश को फर्श से लेकर अर्श तक पहुचाया ,जिस देश मे आजादी के समय सुई नही बनती उस देश मे मिसाइल से लेकर परमाणु बम तक बनाकर विश्व मे स्थापित की ,आज कमजोर नेतृत्व के कारण नेपाल ,चीन हमे आंखे दिखा रहे है।
ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार देश को खोखला कर रही है ,देश की सम्पत्ति उद्योगपतियो को बेची जा रही है ,आने वाली पीढ़ी की नरेंद्र मोदी और भाजपा को कोई चिंता नही है ।
पदयात्रा में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक शैलेष पांडेय,महापौर रामशरण यादव,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह,सभापति शेख नजीरुद्दीन,पूर्व सा सांसद इंग्रिड मक्लाउड,ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, राकेश शर्मा, समीर अहमद, राजेश शुक्ला,नरेंद्र बोलर, चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,पंकज सिंह, देवेंद्र सिंह ( बाटू सिंह ) , ऋषि पांडेय,मनोज शर्मा,मोह हाफिज,हरीश तिवारी,नसीम खान,देवेंद्र मिश्रा, पुष्पेंद्र मिश्रा जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला,मोती ठारवानी,निर्मल मानिकपुरी,सीमा घृतेश,तृप्ति चंदा,चित्र लेखा कंस्कार,अनिता लव्हात्रे रीता मजूमदार,रामशंकर बघेल,शैलेन्द्र जायसवाल,शेखर मुदलियार, राकेश हंस,राजेन्द्र वर्मा, भूपेंद्र शर्मा,उदय सिंह,अब्दुल कुरैशी,मोती कुर्रे,भजन सिंह गांधी,अन्नपूर्णा,राज कुमार बंजारे,रामचन्द्र क्षत्री,घनश्याम कश्यप,राजेश ताम्रकार,दिनेश सूर्यवंशी,भरत जुर्यनी,लक्ष्मी जांगड़े,गणेश रजक,शमशेर ,राम दुलारे रजक,आदेश पांडेय,संजय यादव,नीलेश मंडहेवार, जितेंद्र पांडेय,पुनाराम कश्यप,पिंकू पांडेय,लखन खांडे,शंकर कश्यप,मनीष गदेवाल, अजय काले,अमित दुबे,हरमेंद्र शुक्ला,शाज़ी मैथ्यू,शिवशंकर कश्यप,काजू महाराज,वैभव शुक्ला,कन्हैया श्रीवास,तिलक कश्यप सनत कश्यप,रानी सोनी,शेख असलम,हैरी डेनियल,दिनेश यादव,राज कुमार यादव,सतीश गोयल,यतीश गोयल,दिनेश सीरिया,अमित शुक्ला,कमलेश सोनी ,कमलेश लवहतरे,परमेश्वर यादव,नन्द साहू,महेंद्र नेताम,सुरेंद्र नेताम,करम गोरख,चन्दन सिंह,वजीर भाई,शबनम बेगम,चंचल यादव,सन्तोष गुप्ता,सन्तोष राजपूत,राजू खटीक,गजेंद्र श्रीवास्तव, रफीक खान,बद्री यादव,नारायण शुक्ला,हमाम खान,कमलेश दुबे,चन्द्रहास केशरवानी,उदय सिंह,दिलीप पाटिल,अनिल शुक्ला,आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए ,आभार एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ने किया,
10 अगस्त की पदयात्रा ब्लाक 4 में रेलवे स्टेशन ( सांई मन्दिर ) से बुधवारी बाजार,कासीम पारा से होते हुए ,हेमू नगर,में समाप्त होगी ।