बंद ट्रेनें जल्द शुरू नहीं हुई तो आंदोलन करेगी शहर जिला कांग्रेस कमेटी : विजय पांडे
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने डीआरएम से पैसेंजर्स ट्रैन के परिचालन शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग की है, नही तो शहर कांग्रेस कमेटी विरोध में सड़क में उतरने के लिए बाध्य होगी। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात गरीब जनता के लिए करते है पर काम अपने चन्द उद्योगपतियों के लिए कर रहे है, उन्होंने कहा कोविड 19 के नाम पर केंद्र सरकार जानबूझ कर पैसेंजर्स, गाड़ियां प्रारम्भ नही कर रही है ,जिससे मध्यम,निम्न वर्ग के, गरीब ,मजदूर, किसान, अप डाउन करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है ,और उन्हें आवागमन के लिए कई गुना ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है , उन्होंने कहा कि बिलासपुर ,सबसे अधिक लाभ देने वाला ज़ोन है फिर भी छत्तीसगढ़ की जनता को रेल यात्रा से वंचित किया जा रहा है ,केंद्र सरकार सभी क्षेत्रों में कोरोना के कारण लागू सभी प्रतिबन्धों को हटा दी है ,केवल रेल सेवा पर प्रतिबन्ध जारी है ,जबकि रेल ही आवागमन का एक ऐसा साधन है ,जिससे गरीब जनता को थोड़ी राहत मिलती है ,इसे भी केंद्र सरकार ने अपने उद्योगपति मित्रो को लाभ पहुंचाने के लिए पैसेंजर्स ट्रेने को रद्द कर दी है।
विजय पांडेय ने डीआरएम से मांग की है कि बढ़ती महंगाई और पैसेंजर्स ट्रैन बन्द होने से छत्तीसगढ़ की जनता को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , उन्होंने कहा कि बिलासपुर ज़ोन की 23 पैसेंजर्स गाड़ियों को बन्द कर दिया गया है उनका परिचालन शीघ्र प्रारम्भ किया जाए , नही तो बाध्य होकर कांग्रेस कमेटी को आंदोलन का मार्ग अपनाना पड़ेगा।