बिलासपुर

घर में घुसकर मारपीट करने वाले एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। 23 अगस्त की रात को टिकरापारा में रहने वाले राजा वाल्मीकि के घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सिटी कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। इस बाबत पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजा वाल्मीकि के घर में 23 अगस्त को आधी रात के बाद लगभग 3:00 बजे यादव मोहल्ला टिकरापारा की रहने वाले अमन यादव व उनके दोस्तों के द्वारा राजा वाल्मीकि का नाम लेकर दरवाजे को खटखटाया गया। दरवाजा खोलने पर बाहर मौजूद इन लोगों ने राजा वाल्मीकि से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। इससे इनकार करने पर सभी लोग एक राय होकर गाली गलौज और मारपीट पर उतर आए। रिपोर्ट के मुताबिक इस्माइल ने अपने पास रखे बल्ले और मनीष यादव ने राजा वाल्मीकि को चाकू से मारा साथ ही अमन यादव के द्वारा हाथ पकड़ कर मारपीट करने के बाद जान की धमकी दी। इस तरह मारपीट के कारण राजा वाल्मीकि के बाएं पैर में चोट आई जिससे खून निकलने लगा। इस घटना से घबराए राजा वाल्मीकि ने सिटी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर को इसकी जानकारी दी गई। फिर उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपियों को अलग-अलग जगह में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।उक्त अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 सितंबर को इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का बत्ता और चाकू को जप्त कर आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें अमन यादव पिता सुरेश यादव, हीरा बजाज उर्फ बॉबी बजाज, मोहम्मद इस्माइल पिता मोहन इकबाल, मनीष यादव पिता शिखी यादव, तथा एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी भारती मरकाम, उप निरीक्षक रविंद्र यादव की अगुवाई में थाने की टीम ने तत्परता से कार्रवाई की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button