(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भारी बहुमत से जीत हुई है। कांग्रेश की नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 मई को आयोजित है। बिलासपुर शहर के विधायक शैलेश पांडे को इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री सिद्धारामैया श्री डीके शिवकुमार 20 मई को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले हैं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पांडे को भटकल विधानसभा में पार्टी आब्जर्वर के रूप में तैनात किया गया था। वहां उन्होंने रात दिन मेहनत कर अपने प्रयासों से पार्टी की प्रत्याशी की जीत की दिशा तय कर दी। और वहां अर्थात भटकल विधानसभा में कांग्रेश तीस हजार मतों से विजई घोषित हुई है।
चुनाव प्रचार के दौरान की गई मेहनत और समर्पण को मान देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी संगठन श्री केसी वेणुगोपाल ने श्री शैलेश पांडे को 20 मई को प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित निमंत्रित किया है।