नगर विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा में उठाया प्रधानमंत्री आवास का मुद्दा.. नगरीय प्रशासन मंत्री ने सदन को दी जानकारी
(शशि कोनहेर) : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में सोमवार को नगर विधायक शैलेष पांडेय ने प्रधानमंत्री आवास का मुद्दा उठाया। उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से पूछा कि बिलासपुर नगर निगम द्वारा पिछले 3 वर्षों में कितने प्रधानमंत्री आवास किस-किस स्थानों पर बनाए गए और कितने हितग्राहियों को इनका लाभ दिया गया।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने बताया कि पिछले वर्षों क्रमशः 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत 2970 आवासों की स्वीकृति नगर पालिक निगम बिलासपुर को प्रदान की गई है। जोन क्रमांक अनुसार विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है-
जोन क्रमांक 01
स्वीकृत आवास एवं लाभान्वित हितग्राही संख्या – 658
जोन क्रमांक 02
स्वीकृत आवास एवं लाभान्वित हितग्राही संख्या – 541
जोन क्रमांक 03
स्वीकृत आवास एवं लाभान्वित हितग्राही संख्या – 187
जोन क्रमांक 04
स्वीकृत आवास एवं लाभान्वित हितग्राही संख्या – 142
जोन क्रमांक 05
स्वीकृत आवास एवं लाभान्वित हितग्राही संख्या – 212
जोन क्रमांक 06
स्वीकृत आवास एवं लाभान्वित हितग्राही संख्या – 448
जोन क्रमांक 07
स्वीकृत आवास एवं लाभान्वित हितग्राही संख्या – 403
जोन क्रमांक 08
स्वीकृत आवास एवं लाभान्वित हितग्राही संख्या – 379