बिलासपुर

शहर के खिलाड़ी सोना चांदी लेकर लौटे, अंतर्राष्ट्रीय कराते का भारत बना चैंपियन


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – पांचवी अंतर्राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप भारत ने अपने नाम की। टीम में शामिल शहर के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण समेत कुल दस पदक हासिल किए। विशाखापट्टनम में हुए आयोजन में 9 देशों ने भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप का विशाखापट्टनम के स्वर्ण भारती इंडोर स्टेडियम में 7 से 9 जनवरी तक आयोजन किया गया। इसमें भारत के अलावा चार देशों के खिलाड़ी पहुचे थे जबकि पांच देशों ने प्रतियोगिता में ऑनलाइन भाग लिया। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पदक बटोरे। टीम में शामिल बिलासपुर के प्रतिभागियों ने एक स्वर्ण 7 सिल्वर और दो कांस्य पदक हासिल किए। बांग्लादेश को हराकर खुशी ने सोना जीता।


टीम की नन्ही खिलाड़ी वैष्णवी स्वर्णकार ने अपने पहले अंतराष्ट्रीय मैच में सिल्वर मेडल पाया है। कोच किरण साहू और मैनेजर डीआर साहू के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने करते कि दोनों विधाओं काता और कुमिते में उम्दा प्रदर्शन किया। किरण ने व्यक्तिगत रूप से दो सिल्वर मेडल पाए हैं। बालक सृजन मिश्रा ने अपने पहले प्रयास में कांस्य पाया और टीम की सबसे छोटी खिलाड़ी श्रेयांसि ने सिल्वर पर कब्जा जमाया। सरकंडा खेल परिसर में सभी विजेता खिलाड़ियों और कोच मैनेजर का कराते संघ के सदस्यों ने स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button