सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता की मनमानी, गरीब मरीजों के जेब मे डाला जा रहा डाका….
(जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल यानी सिम्स के हालात से सभी वाकिफ है बिगड़े हालात को लेकर हाईकोर्ट स्वतः संज्ञान में लेते हुए सीनियर आईएएस की नियुक्ति भी की गई है, वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल में भी डॉक्टर अनिल गुप्ता सिविल सर्जन की लापरवाही का खामियाजा मरीज को भुगतना पड़ रहा है, कहा जाये तो जिला अस्पताल सरकारी जरूर है मगर गरीब मरीजों से रुपए लेने के मामले में प्राइवेट अस्पताल से कम नहीं है।
हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही महिला डॉक्टरों ने डॉक्टर अनिल गुप्ता सिविल सर्जन के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाया था एक बार फिर जिला अस्पताल चर्चा का विषय बन गया है, दूर-दराज से ग्रामीण महिलाएं नसबंदी कराने आई हुई थी रुपए नहीं देने की वजह से ग्रामीण महिलाओं को उल्टे पांव लौटना पड़ा था, जिला अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण महिलाओं से रुपए मांगने का मामला फिर से सामने आया है, जरा आप भी सुनिए नसबंदी कराने आए महिला की दर्द।
कुछ दिनों पहले ही सीएमओ डॉ. राजेश शुक्ला जिला अस्पताल के निरीक्षण में आए हुए थे वह भी खानापूर्ति कर चले गए, देखा जाए तो जिला अस्पताल में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, मगर इसकी सुध लेने प्रशासनिक अधिकारियों को कोई लेना देना नहीं है तभी तो डॉक्टर अनिल गुप्ता सिविल सर्जन की मनमानी बढ़ती ही जा रही है, समय रहते अगर सिस्टम को ठीक नहीं किया गया तो फिर इस सरकारी अस्पताल का मतलब ही क्या रह जाएगा