छत्तीसगढ़

एस्मा लागू होने के बाद 123 कर्मचारियों के ज्वाइनिंग का दावा

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :  शासकीय सूत्रों ने दावा किया है कि एस्मा लागू किये जाने के बाद हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारियों की काम पर वापसी शुरू हो गई है। हालांकि इस बात की पुष्टि आंदोलनरत संगठन की ओर से नहीं की गई है। उनके मुताबिक अभी आंदोलन चल रहा है जबकि शासकीय अधिकारिक सूत्र दावा कर रहे हैं कि हड़ताल पर गए 570 संविदा कर्मचारियों में से 123 कर्मचारियों ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिए।

ये सभी अपनी पदस्थापना स्थल पर ज्वाइनिंग देकर इसकी सूचना सीएमएचओ कार्यालय को दी है। काम पर वापस आने वालों में अधिकांश सीएचओ एवं द्वितीय एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) शामिल हैं जो कि ग्रामीण इलाकों में स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों में कार्यरत हैं।

बचे कर्मचारियों को सीएमएचओ ने तत्काल ज्वाइनिंग करने की लिखित चेतावनी दी है । अन्यथा राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार कठोर कार्रवाई भुगतने के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

राज्य स्तर पर स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा इन हड़ताली कर्मचारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर गत 3 जुलाई से हड़ताल पर चले गये ।

इसलिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हो, अतः स्वास्थ्य सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित करते हुए 11 जुलाई को एस्मा लगा दी और हड़ताल को अवैधानिक घोषित कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button