Uncategorized

दावा…ताजमहल जिस भूमि पर है…. उसकी मिल्कियत जयपुर राजघराने की.. शाहजहां ने इस पर किया था कब्जा

(शशि कोन्हेर): जिस जमीन पर ताजमहल बनाया गया है वह जमीन ओरिजनली जयपुर राजघराने से संबंधित है। इस जमीन की मिल्कियत भी जयपुर राजघराने की रही है जिस पर मुगल शासक शाहजहां ने कब्जा कर लिया था। यह दावा जयपुर राजघराने से संबंध दिया कुमारी ने किया है।

जो भाजपा की सांसद भी हैं। दीया कुमारी ने दावा किया है कि जयपुर राजघराने के पास ऐसे दस्तावेज मौजूद है जो यह साबित कर रहे हैं कि ताजमहल जिस जमीन पर खड़ा है उसकी मिल्कियत जयपुर राजघराने की है।।। और जिस पर मुगल शासक शाहजहां ने कब्जा कर लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button