गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

वॉर्ड 14 में बंधामुड़ा तालाब में चलाया गया स्वच्छता अभियान….

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज नगर पंचायत गौरेला के वार्ड नं 14 बांधामुडा तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एवं गंगोत्री राठौर अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला ने पार्षद एल्डरमैन नगर पंचायत के कर्मचारियों, स्वच्छ भारत मिशन दीदी, एवं वार्ड वासियों के साथ मिलकर बांधामुडा तालाब में साफ सफाई की गई।


सुबह कलेक्टर बांधामुडा तालाब पहुची यहां पर उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर पंचायत के पार्षद कर्मचारी सफाई दीदी, वार्ड वासियों ने स्वागत किया तत्पश्चात सभी मिलकर तालाब में पन्नी, लकड़ी के टुकड़े,पत्ते आदि गंदगी को साफ किया।


इस अवसर पर जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने नगर वासियों को स्वच्छता बनाएं रखने का और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्रीमती गंगोत्री राठौर अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला द्वारा स्वच्छता दीदीयो द्वारा निकाली जा रही स्वच्छता रैली को नगर पंचायत गौरेला कार्यालय के सामने से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,यह स्वच्छता रैली नगर पंचायत कार्यालय से आरंभ होकर संजय चौक, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन हो कर नगर भ्रमण करते हुए वापस नगर पंचायत कार्यालय में समाप्त हुई।
रैली के माध्यम से आम जनता के बीच पर्यावरण का महत्व एवं स्वच्छता बनाएं रखने की अपील भी की गई।


इस अवसर पर श्रीमती गंगोत्री राठौर अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला,विष्णु यादव मुख्य नगरपालिका अधिकारी, अमोल पाठक पार्षद एवं ब्लॉक अध्यक्ष, गोवर्धन राठौर अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत गौरेला, लाल सिंह पार्षद, शिव रोहणी पार्षद, दिलीप विश्वकर्मा पार्षद, ममता पार्षद, तुलसी पेंद्रो पार्षद, प्रकाश अग्रवाल एल्डरमेन, निलेश साहू पूर्व उपाध्यक्ष, विकास सिंह स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी, इंजीनियर भगवती कंवर, बंटी ठाकुर,लुकेश साहू, राजेश तिवारी, परसू,छोटू साहू एवं स्वच्छता दीदी, वार्ड वासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button