बिलासपुर

प्राचीन गज किले में चलाया गया स्वच्छता अभियान…..

Advertisement

(विजय दानिकर) : बिलासपुर – नेहरू युवा केंद्र संगठन बिलासपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अमृत महोत्सव कार्यक्रम आज दिनांक 16/10/21 को रतनपुर नगरी के प्राचीन किला स्वामी जगन्नाथ मंदिर में युवा मंडल के प्रतिभागियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे को बायोडिग्रेडेबल पॉलीबैग में एकत्रित कर रखा गया है जो कि एक क्विंटल लगभग प्लास्टिक वेस्ट कलेक्ट कर निराकरण हेतु नगर पालिका को सौंपा गया यह कार्यक्रम क्षेत्रीय निदेशक डॉ भुनेश्वर जैन(राज्य निदेशक,श्रीकांत पांडे (जिला युवा अधिकारी, राहुल सैनी (नेहरू युवा केंद्र संगठन बिलासपुर) मनोज सिन्हा जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वधान में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम रतनपुर किले में संपन्न हुआ कार्यक्रम में नगर के नपा अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, समाज सेवक संतोष यादव,हेमंत क्रांति,रोहित यादव और विश्वास वेलफेयर सोसाइटी के मैनेजिंग डायरेक्टर रामायण बंजारे,क्षेत्र के ग्रामीण युवा मंडल,सरदार वल्लभभाई पटेल युवा मंडल,महामाया युवा मंडल,उत्सव युवा मंडल,शासकीय महामाया महाविद्यालय के एनएसएस स्वयं सेवक नौजवान, युवा समिति लालपुर,युवा मंडल खैरा,युवा मंडल चपोरा,संगम युवा मंडल लालपुर आदि उपस्थित हुए कार्यक्रम में 130 युवा स्वयं सेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर आज के इस आयोजन को सफल बनाया कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक संजीव कुमार यादव कोटा ब्लॉक,धनेश रजक, अरुण साहू,नितेश मोहले,भोला राव नगर मंत्री एबीवीपी, अंकित जायसवाल,प्रमोद धीवर,कोच चांद,पूजा,शंकर,सेवा, नितेश,पायल,अंजलि,जय आदि का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button