संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता सम्पन्न
सरगांव – खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करता है।इन प्रतियोगिताओं से बच्चों में नेतृत्व क्षमता,खेल भावना और आत्मविश्वास की वृद्धि होती है उक्त बातें सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी यतेंद्र भास्कर ने संकुल केंद्र चुनचुनिया में आयोजित तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही। साथ ही शासन की जाति प्रमाण पत्र, अपार आईडी आदि योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप उपस्थित सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एन आर ध्रुव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का विशेष महत्व है और ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सदस्य श्रीमती राजकुमारी नेताम, सरपंच श्रीमती संतोषी निषाद, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी यतेंद्र भास्कर एवं एन आर ध्रुव, संकुल प्राचार्य श्रीमती निहारिका रामटेके के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।
संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर में विजेता -लोकेश, सांवतपुर
उपविजेता-नीतिश, सांवतपुर ,पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर विजेता- शंकर,सल्फा उपविजेता- चंद्रशेखर,सल्फा
हायर सेकेण्डरी स्तर पर
विजेता-ईशांत,उपविजेता- उमेश ,200 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर पर विजेता -लोकेश, सांवतपुर,उपविजेता- उत्तम,सल्फा ,पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर
विजेता-मुकेश,सल्फा
उप विजेता- सागर, चुनचुनिया,हायर सेकेण्डरी स्तर पर स्तर
विजेता-ईशांत ,उप विजेता-जयप्रकाश
गोला फेंक प्राथमिक स्तर पर विजेता-लोकेश, सांवतपुर ,उप विजेता- चंद्रप्रकाश,मोतिमपुर
पूर्व माध्यमिक स्तर
विजेता-गोपाल, चुनचुनिया ,उप विजेता- शंकर, सल्फा
हायर सेकेण्डरी स्तर पर
विजेता-उमेश उप विजेता- ईशांत बोरा दौड़ प्राथमिक स्तर पर विजेता -लोकेश, सांवतपुर उप विजेता- हिमांशु ,चुनचुनिया
पूर्व माध्यमिक स्तर पर
विजेता -मुकेश, सल्फा
उप विजेता- आकाश, चुनचुनिया हायर सेकेण्डरी स्तर पर विजेता -मनहरण
उप विजेता- निलेश
चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर
विजेता-सम्मत, सल्फा
उप विजेता- प्रवीण, चुनचुनिया ,पूर्व माध्यमिक स्तर पर
विजेता -मंजीत, चुनचुनिया ,उप विजेता- निलेश, सल्फा
हायर सेकेण्डरी स्तर पर स्तर विजेता -विरेन्द्र
कबड्डी प्रतियोगिता में
प्राथमिक स्तर पर
विजेता-सांवतपुर
उप विजेता- सल्फा
पूर्व माध्यमिक स्तर पर
विजेता – चुनचुनिया,
उप विजेता- सल्फा
हायर सेकेण्डरी स्तर पर स्तर विजेता -ईशांत ग्रुप
उप विजेता- भूपेन्द्र ग्रुप
खो-खो प्रतियोगिता में
प्राथमिक स्तर पर विजेता-सल्फा,उप विजेता- चुनचुनिया
पूर्व माध्यमिक स्तर पर
विजेता -चुनचुनिया
उप विजेता- सल्फा
हायर सेकेण्डरी स्तर पर स्तर विजेता -ईशांत ग्रुप
उप विजेता- भूपेंद्र ग्रुप
बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर
विजेता-शानया,चुनचुनिया उप विजेता- लक्ष्मीन, सल्फा ,पूर्व माध्यमिक स्तर में विजेता -सोनम, सल्फा उप विजेता- हेमा,चुनचुनिया, हायर सेकंडरी स्तर
विजेता-दुर्गा,उप विजेता- ओमेश्वरी, 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक स्तर में
विजेता -शान्या, चुनचुनिया,उप विजेता- अल्का, मोतिमपुर
पूर्व माध्यमिक स्तर में
विजेता-मोंजरिका,
चुनचुनिया, उप विजेता- सावित्री, सल्फा
हायर सेकेण्डरी स्तर में
विजेता-दुर्गा ,उप विजेता- दुर्गेश्वरी
फुगड़ी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर में विजेता -पूर्णिमा, मोतिमपुर
उप विजेता-पूनम सांवतपुर, पूर्व माध्यमिक स्तर में विजेता- संध्या, चुनचुनिया, उप विजेता- चंदा, सल्फा,रस्सी कूद प्रतियोगिता के
प्राथमिक स्तर पर
विजेता -लोकेश्वरी, सांवतपुर, उप विजेता- ज्योति, सल्फा ,पूर्व माध्यमिक स्तर पर
विजेता-रामेश्वरी, चुनचुनिया ,उप विजेता- प्रियंका ,चुनचुनिया
हायर सेकेण्डरी स्तर पर स्तर विजेता- गोनयोम कौशल ,उप विजेता- राजनंदनी,चम्मच दौड़ प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर पर विजेता- अंजनी, चुनचुनिया ,उप विजेता- दिव्यानी,चुनचुनिया, पूर्व माध्यमिक स्तर पर विजेता-चांदनी, चुनचुनिया ,उप विजेता- खेमीन,चुनचुनिया हायर सेकेण्डरी स्तर पर विजेता- साधना देवांगन
उप विजेता- दुर्गेश्वरी, कबड्डी प्रतियोगिता में
प्राथमिक स्तर पर विजेता-चुनचुनिया
उप विजेता- सांवतपुर
पूर्व माध्यमिक स्तर पर
विजेता-चुनचुनिया
उप विजेता-सल्फा
हायर सेकेण्डरी स्तर पर
विजेता-गुलाबी ग्रुप
उप विजेता- संध्या ग्रुप
खो-खो प्रतियोगिता के
प्राथमिक स्तर पर विजेता-चुनचुनिया
उप विजेता-सांवतपुर पूर्व माध्यमिक स्तर पर
विजेता-चुनचुनिया उप विजेता- सल्फा , हायर सेकेण्डरी स्तर पर
विजेता-गुलाबी ग्रुप
उप विजेता- संध्या ग्रुप
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मानसी निषाद, प्राथमिक शाला सल्फा, द्वितीय स्थान पर गुनगुन ध्रुव, प्राथमिक शाला सांवतपुर, तृतीय स्थान पर लीना ध्रुव, पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा, समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पुष्पा एवं साथी ,हायर सेकेण्डरी स्कूल चुनचुनिया, द्वितीय स्थान पर समीर एवं साथी , प्राथमिक शाला चुनचुनिया, तृतीय स्थान पर कोमल एवं साथी, पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा रहे।
कार्यक्रम में खेल-कूद में निर्णायक की मेवालाल ध्रुव, राजेश सिंह राजपूत,विजय कुमार साहू, रमेश कुमार वर्मा के द्वारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका राजेश साहू, दयाराम यादव के द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसी भगवती प्रसाद मिश्र,भूपेंद्र लाल,संपत खैरवार, बलदाऊ कौशिक, श्रीमती बजरहीन ध्रुव, मेवालाल ध्रुव, श्रीमती आरती मजूमदार,कुंती सिंह, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती रजनी श्रीवास सहित संकुल क्षेत्र के सभी शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।