सीएम भूपेश बघेल ने राज्य में 50 नये स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का लिया निर्णय…. NSUI नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत ने कहा सरकार का स्वागतयोग्य फैसला
रायपुर – शैक्षणिक सत्र जून-2022 से खुलेंगे 50 नये स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर की घोषणा आत्मानन्द अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में एडमिशन के रुझान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लिया निर्णय।
प्रदेश में इस वक्त 171 इंग्लिश मीडिया स्कूल संचालित हो रहे हैं, 50 नये इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालित होने के बाद अब स्कूलों की संख्या बढाकर 221 हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जहां-जहां और भी जरूरत होती इंग्लिश मीडियम स्कूलों को खोला जायेगा।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिेया है कि नये सत्र से इन स्कूलों को संचालित करने के प्रर्याप्त व्यवस्था की जाये। आपको बता दें कि मुख्यमत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रोजेक्ट ने शिक्षा जगत में क्रांति ला दी है।
NSUI सोशल मीडिया के नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत ने सीएम भूपेश बघेल का जताया आभार : एनएसयूआई सोशल मीडिया के नेशनल चेयरमैन आदित्य भगत ने 50 नये स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने के फैसले का स्वागत करते हुए सीएम भूपेश बघेल की तारीफ की, श्री भगत ने कहा कि आज की इस महंगाई के दौर में जहां एक तरफ प्राइवेट स्कूलों की फीस लाखो में है वही छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूलों की फीस बेहद कम है, जहां गरीब से गरीब माता-पिता भी अपने बच्चें को इंग्लिश माध्यम स्कूल में पढ़ा सकते है। सीएम भूपेश बघेल जी के नेतृत्व छत्तीसगढ़ बच्चों के भविष्य के लिए निरंतर सार्थक प्रयास करते आ रही है। ये फैसला स्वागतयोग्य है। बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी आपका सादर धन्यवाद।।