राजनांदगांव
सीएम भूपेश बघेल ने, राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम सुरगी में भेंट-मुलाकात के दौरान की विभिन्न घोषणाएं…..
राजनांदगांव – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज मंगलवार को राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम सुरगी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुँचे, जहां उन्होंने ये सभी घोषणाएं की …..👇
- सुरगी में जिला सहकारी बैंक के शाखा खोलने की घोषणा।
- सुरगी हाईस्कूल में मैदान का विकास और लाइटिंग।
- हरदी-सुरगी सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति।
- सोमनी-नवागांव सड़क का जीर्णोद्धार।
- सूखा नाला बैराज से आलीखूंटा तक सिंचाई सुविधा और नाली निर्माण की घोषणा।
- तोरणकट्टा के आश्रित गांव मनकी में धान खरीदी केंद्र खोलने की घोषणा।
- भरेगांव के बूढ़ादेव तालाब में सौंदर्यीकरण और पचरी निर्माण।
- ग्राम सिंघोला में भानेश्वरी मंदिर जीर्णोद्धार और तालाब सौंदर्यीकरण।
- रानीतराई में हाईस्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष तथा धामनसारा में एक अतिरिक्त कक्ष।