सीएम भूपेश बघेल का निर्णय, दिनभर खुले रहेंगे राशन दुकान, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जताया आभार….
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धरमजयगढ़ में ब्लॉक लेवल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने हाट बाजार क्लीनिक, महिलाओं में एनीमिया और कुपोषण दूर करने सुपोषण अभियान, एवं अन्य योजनाओं को गति प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में राशन कार्ड, यूरिया, खाद वितरण, राशन दुकान समय पर खुलने की समीक्षा की। शक्कर सहित अन्य सामग्री का वितरण चावल वितरण के साथ करने के निर्देश दिए। राशन दुकान को पूरे दिन खोलने और सभी दुकानों में ईपॉश मशीन लगाने के निर्देश।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जताया मुख्यमंत्री का आभार : प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने दिनभर राशन दुकान खोलने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया, श्री भगत ने कहा कि यह निर्णय छत्तीसगढ़वासियों के हिट में है, इससे गरीब परिवार के लोगों को काफी राहत मिलेगी, मजदूरों को भी इससे काफी लाभ होगा, दिनभर मजदूरी करने के कारण जिनके पास समय का अभाव था वो अब नही रहेगा मजदूर कभी भी जाकर राशन दुकान से राशन के सकेगा।