CM ने दी करोड़ों की सौगात : भूपेश बघेल ने कहा – जो काम भाजपा ने 15 सालों में नहीं किया उसे 5 साल में करके दिखाया
(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ । श्रीराम वन गमन परिपथ के हरचौका में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 360 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया. इस मौके पर प्रदेश के कई मंत्री वह जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बता दें कि हरचौका वही जगह है, जहां से भगवान श्रीराम अपने वनवास यात्रा की शुरुआत की थी. इसी क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में भगवान श्रीराम की विशालकाय प्रतिमा की स्थापना भी की गई है. साथ ही लगभग 360 करोड़ रुपए के विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया है.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बीते 15 वर्षों में नहीं किया, उसे हमारी सरकार ने सिर्फ 5 वर्षों में पूरा कर दिखाया है. भारतीय जनता पार्टी ने जय श्रीराम का नारा लगाकर लोगों को बांटने का काम किया है, लेकिन हमारी सरकार ने भगवान श्रीराम के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए इस क्षेत्र के विकास की जो आधारशिला रखी है, आने वाले समय में यह क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान के लिए जाना जाएगा. आयोजन की खास बात यह रही कि लगभग 10000 से अधिक लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का वाचन किया.।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, मोहन मरकाम, संसदीय सचिव चिंतामणी, अम्बिका सिंहदेव,गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राम सुंदर दास, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायकद्वय गुलाब कमरो, डॉ विनय जायसवाल सहित सम्मानीय अतिथिगणों व एम सी बी तथा कोरिया जिला प्रशासन टीम की गरिमामय उपस्थिति रही।