Uncategorized

अपनी मां से मिलने उत्तराखंड के पंचूर गांव पहुंचेंगे सीएम योगी

(शशि कोन्हेर): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी दिनों में उत्तराखंड का दौरा करने वाले हैं। वे 3 मई को उत्तराखंड अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर भी आएंगे। बता दें कि वह 2017 में यूपी के सीएम बनने से पहले एक बार गांव आए थे। लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अभी तक अपने पैतृक गांव नहीं आए हैं।

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड की ऋषिकेश और अन्य जगहों पर आए हैं। लेकिन अपने गांव नहीं जा पाए थे। कोरोना काल के दौरान जब उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हुआ था वह तब भी नहीं आ सके थे। हालांकि दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने गांव आकर मां का आशीर्वाद लेने की बात कही थी।

अब माना जा रहा है कि सीएम योगी 3 मई को अपने पैतृक गांव आकर अपनी मां से मिल सकते हैं। उनके आगमन के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सीएम योगी के गांव में अधिकारी पूरे जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं। साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं बताया जा रहा है कि सीएम योगी के साथ मुख्यमंत्री धामी और कई मंत्री भी पहुंचेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button