एसटी छात्रावास और कतियापारा पहुंचे सीएमएचओ डॉ.शुक्ला डायरिया पीड़ित मरीजों और परिजनों से की चर्चा
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। शहर में अभी भी एक दो जगहों पर डायरिया के मरीज मिल रहे हैं। हाल ही में बृहस्पति बाजार के पास स्थित कमला नेहरू एसटी गर्ल्स हॉस्टल के कुछ बच्चे और कतिया पारा से भी कुछ डायरिया के मरीज उपचार के लिए सिम्स पहुंचे हैं रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शुक्ला वृहस्पति बाजार स्थित कमला नेहरू आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित और उनके परिजनों से चर्चा की साथ ही हॉस्टल में जहां पीने के लिए बोर पंप का खनन हुआ है ठीक उसके पास ही वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बना दिया गया है।
सीएमएचओ शुक्ला ने उक्त वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को वहां से अन्यत्र बनाने के लिए कहा है बीमार बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। हॉस्टल अधीक्षक पूनम गुप्ता से बच्चों की सेहत के बारे में भी चर्चा करते हुए सीएमएचओ डॉ शुक्ला ने कहा कि हॉस्टल के किसी भी बच्चे में मौसमी बीमारी के साथ आई फ्लू के लक्षण दिखते हैं।
तो इसकी जानकारी तुरंत ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दें। इसके साथ ही सीएमएचओ डॉ शुक्ला कतिया पारा पहुंचे जहां उन्होंने उल्टी दस्त के मरीजों और उनके परिजनों से बात करते हुए उन्हें मौसमी बीमारियों से सावधानी बरतने कहा है।
घर-घर सर्वे के साथ ही वितरण किए जा रहे हैं दवा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शुक्ला ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ ही जल जनित बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। हेल्थ विभाग इसके लिए घर-घर सर्वे करा रही है। लोगों को सावधानी बरतने के साथ ही दवा का वितरण भी किया जा रहा है। वर्तमान में आई फ्लू के भी मरीज मिल रहे हैं ऐसे में सर्वे के दौरान मरीजों को आई ड्रॉप का भी वितरण किया जा रहा है।