खेल

कप्तान के बाद कोच भी बदला, जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे राहुल द्रविड़

(शशि कोन्हेर) : भारत का जिम्बाब्वे दौरा शुरू होने में एक हफ्ता बचा है और इसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिल गए हैं. 18 अगस्त से शुरू हो रही वनडे सीरीज़ को लेकर पहले टीम का कप्तान बदला गया और अब कोच भी बदल गया है. इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के साथ नियमित कोच राहुल द्रविड़ नहीं होंगे, बल्कि नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ जाएंगे.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा  कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच रहेंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि सीनियर टीम इंडिया को एशिया कप के लिए यूएई ट्रैवल करना है, ऐसे में नियमित कोच राहुल द्रविड़ उस टीम के साथ ट्रैवल करेंगे.

यह पहली बार नहीं कि वीवीएस लक्ष्मण इस तरह कोच की भूमिका में टीम इंडिया के साथ नज़र आएंगे. हाल ही में जब हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया था, तब भी वीवीएस लक्ष्मण ही टीम इंडिया के साथ गए थे.

बता दें कि भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ 18, 20 और 22 अगस्त को वनडे मैच खेलने हैं. जबकि 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत हो रही है, टीम इंडिया को 23 अगस्त तक यूएई पहुंचना है. यानी केएल राहुल, दीपक हुड्डा जो कि एशिया कप के स्क्वॉड का भी हिस्सा हैं वह जिम्बाब्वे से ही यूएई पहुंचेंगे.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले शिखर धवन को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन केएल राहुल को फिट घोषित किया गया और उनकी टीम में वापसी हुई. ऐसे में उन्हें ही अब कप्तान बनाया गया है और शिखर धवन को उप-कप्तान बना दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button