ट्रेन में वर्दी से होगी कोच अटेंडेंट की पहचान, चादर और कंबल के लिए अब यात्री नहीं होंगे परेशान
(शशि कोन्हेर) : ट्रेन में सफर के दौरान चादर और कंबल के लिए यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में कोच अटेंडेंट की वर्दी निर्धारित कर दी गई है। नई व्यवस्था के सफल होने पर इसे पूर्वोत्तर रेलवे के सभी मंडलों में लागू किया जाएगा।
ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्री कई बार चादर और कंबल के लिए कोच अटेंड को ढूंढते फिरते हैं। सफाईकर्मी व एसी मैकेनिक की वर्दी भी कोच अटेंडेंट की तरह होने यात्रियों को परेशान होना पड़ता है।
रेल मदद एप पर कई लोगों ने इसकी शिकायत करने के साथ सुझाव दिया कि कोच अटेंडेट की वर्दी में बदलाव किया जाए। सुझाव पर अमल करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इसमें बदलाव किया है।
नए ड्रेस कोड के अनुसार कोच अटेंडेंट गहरे नीले रंग की पैंट, हल्के नीले रंग की शर्ट और उस पर नारंगी जैकेट पहनेंगे। जैकेट पर बेडरोल अंकित होगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे पंकज सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था से ट्रेन में यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। वाराणसी मंडल में इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है।