70 लाख के कर्ज के चलते कोयला कारोबारी ने की आत्महत्या, इन लोगों को ठहराया दोषी, सुसाइड नोट आया सामने
(आशीष मौर्य के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – कोयला कारोबारी नरेंद्र कौशिक की आत्महत्या मामले में, सुसाइड नोट लोकस्वर के हाथ लगा है. मृतक ने अपने मुंशी राजेश कोटवानी देवेंद्र उपवेजा सूरज प्रधान और संजय भट्ट के उपर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक ने अपने सुसाइड नोट में 70 लाख रुपए का कर्ज की बात लिखी है. बताया जा रहा है कि मृतक नरेंद्र कौशिक ने आत्महत्या के पूर्व अपने बड़े भाई ओम प्रकाश कौशिक के मोबाइल में सुसाइड नोट लिखकर सेंड किया था. वहीं उन्होंने जहर खा कर आत्महत्या करने की भी बात अपने बड़े भाई से कही थी. मृतक नरेंद्र कौशिक ने सरगांव स्थित सरस्वती स्कूल के पास अपनी कर में जहर का सेवन कर लिया था.
कार के भीतर किया जहर का सेवन :-
मृतक नरेंद्र कौशिक ने अपने भाई ओमप्रकाश को जहर खा लेने की जानकारी फोन पर दी थी. बड़े भाई ओमप्रकाश ने मृतक के साथी इसमाइल और शेखर साहू को इस पूरे घटना की जानकारी दी. मृतक के दोनों दोस्त जब सरगांव स्थित सरस्वती स्कूल के पास गए.तब मृतक अपनी कार के भीतर बदहवास हालत में पड़ा हुआ मिला था.तत्काल नरेंद्र कौशिक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.
सुसाइड नोट में लिखा, 70 लख रुपए का था खर्च :-
मृतक ने अपने सुसाइड नोट में अपने मुंशी राजेश कोटवानी देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट पर गाड़ी बेच देने का आरोप लगाया है. जिसके कारण वह परेशान था. कर्ज की राशि नहीं पटने के कारण नरेंद्र कौशिक ने आत्महत्या जैसे कदम उठाना पड़ा.