BREAKING : कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग गिरी….7 लोगों के मौत की खबर, 35 लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी
उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक जनपद के दौराला स्थित कस्बे में पूर्व विधायक चंद्रवीर का निर्माणाधीन कॅाल्ड स्टोरेज गिर गया. जिसके नीचे दबकर 7 लोगों की मौत की खबर आ रही है. साथ ही लगभग 35 लोग अभी मलबे में दबे हैं. प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि मृतकों व घायलों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है. बिल्डिंग गिरने का कारण बॅायलर फटना बताया जा रहा है. पुलिस व एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है. घटना स्थल पर जनप्रतिनिधियों का पहुंचना भी शुरू हो गया है.
बता दें कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर मेरठ के एसएसपी और केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान पहुंचे गए. बालियान स्वयं ही राहत बचाव कार्य में लग गए हैं. साथ ही घटना की जानकारी लखनऊ हाईकमान को भी दी गई है. आपको बता दें कि जिस पूर्व विधायक की बिल्डिंग थी, उनकी भी तबियत खराब होने की खबर है. दौराला के सीओ अभिषेक ने बताया कि 5 लोगों के मरने की सूचना अभी तक है. बाकि जानकारी शाम तक ही मिल पाएगी. राहत बचाव कार्य जारी है. जेसीबी मशीन से मलबा हटाया का काम हो रहा है.
हादसे के बाद मौके पर दर्जनों एंबुलेंस और आला अधिकारी पहुंच गए हैं. एक के बाद एक लगभग 15 एंबुलेंस मलबे में दबे मजदूरों को लेकर मेरठ पहुंच गई. वहीं अधिकारियों के निर्देश पर 2-3 जेसीबी मौके पर बुलाई गई है, जो मलबे को हटाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने में लगी हैं. बताया जा रहा है कि मरने वाले लोगों की संख्या घट-बढ सकती है. फिलहाल रेस्कयू जारी है.