छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया  गौठान एवं सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण गुणवता पर विशेष ध्यान रखने दिया निर्देश एसडीओ  सब इंजीनियर को नोटिस

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) :सरगुजा कलेक्टर  कुंदन कुमार ने बुधवार को  जंप क्षेत्र  के ग्राम पंचायत कुवंरपुर गौठान में रीपा  के तहत हो रहे  निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण किया।  विभिन् योजनाओं के तहत हो रहे निर्माण कार्यों के अलावा कलेक्टर ने अम्बिकापुर-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग , एवं नव निर्माण अंतर्गत  कुवंरपुर जलाशय के समीपस्थ होने वाली निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया।

उन्होंने हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवता लाने पर जोर देते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को  निर्देशित किया और कहा कि गुणवता में किसी तरह की समझौता न करें तथा विशेष ध्यान रखें। इस दौरान हों रहे निर्माण कार्यों के  धीमी गति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए   आर ई एस के एसडीओ एवं सब इंजीनियर को  सप्ताह भर के अंदर कार्यों में प्रगति लाने सख्त निर्देश दिए।


कलेक्टर ने कुवंरपुर गोठान में रीपा (महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क) अंतर्गत औद्योगिक ईकाईयों के स्थापना हेतु भवन एवं शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तकनिकी अधिकारियों को राज्य शासन की मंशानुसार ग्रामीण आजीविका संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए गोठान में विभिन्न संरचनाओं के निर्माण में गुणवता का विशेष ध्यान रखते हुए  समय-सीमा के भीतर  निर्माण कार्य पूरा करने कहा।


उन्होंने अधिकारियों को साफ एवं स्पष्ट निर्देशित किया कि गुणवता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा लापरवाही होने की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही भी की जाएगी।


इसके साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों से संबंधित बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात सरगुजा कलेक्टर ने कुवंरपुर जलाशय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के नव निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मानव संसाधन तथा मशीनरी तकनीक की संख्या बढ़ाकर तेजी से निर्माण कार्य कराये जाने निर्देशित किया। उन्होंने वाटर प्रूफिंग टेक्नॉलोजी से पुलिया का निर्माण करने के साथ-साथ रोड में अनियंत्रित गढढ़ो का समतलीकरण, पानी छिड़काव तथा दुर्घटना से बचने सड़क में रेडियम साईनेज बोर्ड लगवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अम्बिकापुर से शिवनगर तक  राष्ट्रीय राजमार्ग में पैच निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। 
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ  विश्वदीप, तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर, जनपद सीईओ  वेदप्रकाश पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता नितेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button