छत्तीसगढ़बिलासपुर

कलेक्टर ने मिलर्स को जल्दी-जल्दी एफसीआई में चावल जमा करने का निर्देश दिया

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर  : कलेक्टर सौरभ कुमार ने राइस मिलर्स की बैठक लेकर एफ.सी.आई. में चावल जमा करने की गति बढ़ाने को कहा है। उन्होंने अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए चावल जमा करने की वर्तमान गति को नाकाफी बताया है। उन्होंने कहा कि मिलर्स की जो वाजिब दिक्कतें हैं।

प्रशासन उन्हें दूर करेगी। बैठक में उन्होंने राइस मिलरों को लक्ष्य के अनुरूप चावल जमा करने में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि चावल जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। फिलहाल 39 हजार 809 मीटरिक टन चावल एफ.सी.आई. को दिया जाना बचा हुआ है।
 

गौरतलब है कि राइस मिलर्स द्वारा उठाव किए गए धान का कस्टम मिलिंग के पश्चात भारतीय खाद्य निगम में चावल को जमा किया जाना था। राइस मिलर्स द्वारा अत्यंत धीमी गति से एफ.सी.आई. में चावल जमा किया जा रहा है। जिसके कारण 30 सितंबर 2022 तक निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में समस्या आ सकती है।

राइस मिलरों को 2 लाख 54 हजार मीटरिक टन चावल भारतीय खाद्य निगम में जमा किया जाना था जिसमें से 1 लाख 65 हजार 619 मीटरिक टन चावल एफ.सी.आई. में जमा किया जा चुका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने सभी राइस मिलर्स को निर्धारित समय-सीमा के भीतर लक्ष्य के अनुरूप शेष चावल एफ.सी.आई. में जमा करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री राम अघारी कुरूवंशी, खाद्य नियंत्रक श्री राजेश शर्मा, जिला विपणन अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार, एफ.सी.आई. के मण्डल प्रबंधक श्री चरण जी सहित खाद्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button