कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने UPSC में चयनित होने पर अनुषा पिल्ले को दी बधाई….
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। अनिमेष प्रधान दूसरे, दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी 5वें पायदान पर रहे।
पूर्व डीजी संजय पिल्ले की पुत्री अनुषा पिल्ले ने 202 रैंक हासिल की है। इससे पहले पिछले वर्ष अनुषा के भाई ने भी आईएएस पास किया। वे ओडिशा कैडर में कार्यरत हैं। इतना ही नहीं, उनकी मां श्रीमती रेणु पिल्ले छत्तीसगढ़ में एसीएस हैं। वहीं उनके नाना आंध्रप्रदेश रिटायर्ड मुख्य सचिव रहे हैं।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अनुषा पिल्ले के चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त अबिनास मिश्रा एवं जिला पंचायत के सीईओ विश्वदीप उपस्थित थे।