बिलासपुर

प्रेस ट्रस्ट के बहुप्रतीक्षित लाइब्रेरी का कलेक्टर ने किया उद्घाटन… स्थानीय सम्पादकों का किया गया सम्मान


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – किसी कार्य को करने के लिए बहुत से हाथ जुटते हैं तो वह नेक कार्य कहलाता है. बिलासपुर मे रहते हुए एसपी संतोष सिंह ने लाइब्रेरी के लिए हाथ बढ़ाया जिसके बाद बिलासपुर प्रेस क्लब का प्रयास सामुहिक होकर सफ़ल हुआ.


प्रेस ट्रस्ट भवन मे स्थापित नए लाइब्रेरी का शनिवार को कलेक्टर अवनीश शरण ने उद्घाटन कर इसे लोकार्पित किया. अवलोकन के दौरान प्रेस ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अशोक अग्रवाल ने कलेक्टर के साथ कार्यक्रम मे आमंत्रित निगम आयुक्त अमित कुमार प्रभारी पुलिस अधीक्षक अर्चना झा को बताया करीब 5 सौ किताबों से लाईब्रेरी की शुरुआत की है. साहित्यकार और पुस्तक प्रेमियों की मदद से य़ह संख्या और विविधता बढ़ायी जाएगी. इसे डिजिटल स्वरुप देने तैयारी भी शुरू कर दी है. उद्घाटन लोकार्पण समारोह मे जुटे पत्रकार साहित्यकारों और शहर के चिंतक वर्ग से कार्यक्रम रूचिकर बन पड़ा. संचालन की जिम्मेदारी संभालते हुए इवनिंग टाईम के सम्पादक नथमल शर्मा ने अज्ञेय तो कभी गुलजार का ज़िक्र किया. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को बिलासपुर और यहां की पत्रकारिता की तासीर के कई उदाहरण दिए. यहां एसपी रहते हुए संतोष सिंह की लाइब्रेरी शुरू करने में सहयोग जानकर कलेक्टर अवनीश शरण ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा सभी वर्ग इससे लाभान्वित होंगे और लाईब्रेरी के विकास मे हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया.


अशोक अग्रवाल और प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली ने उपस्थित वरिष्ठ और नए पत्रकारों से कहा य़ह लाइब्रेरी लोगों के निजी और कार्य क्षेत्र मे बेहद मददगार होगी इसे शुरू करने एक दशक से चली आ रहीं प्रतीक्षा पूरी हुई है.
हरीभूमि नई दुनिया भास्कर और पत्रिका के स्थानीय सम्पादक प्रवीण शुक्ला सुनील गुप्ता हर्ष पांडे जयंत कुमार सिंह का इस अवसर पर बिलासपुर प्रेस क्लब और प्रेस ट्रस्ट की तरफ से अतिथियों ने सम्मान किया.
डिजिटल जमाने मे लाईब्रेरी की परिकल्पना साकार करना सभी ने चुनौती माना और उतना ही इसकी आवश्यकता और किताबों से दोस्ती को फायदेमंद बताया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button