जिला अस्पताल के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर सौरभ कुमार कहा – मरीजों नही होनी चाहिए किसी प्रकार की असुविधा…
(नीरज शर्मा के साथ जयेन्द्र गोले): बिलासपुर में पदस्थापना के बाद कलेक्टर सौरभ कुमार लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।सोमवार को उन्होंने जिला अस्पताल सहित मातृ शिशु भवन का निरीक्षण किया।यहां पहुंचते ही कलेक्टर ने ओपीडी आईपीडी सहित वार्डों का बारिकी से जायज़ा लिया।
साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी चर्चा कर इलाज और मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में पूछा।जिला अस्पताल के हर रूम, ओपीडी,वार्ड और कैश काउंटर सहित ऑक्सीजन पाईप लाइन,का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने पीडियाट्रिक वार्ड के निर्माण सहित जिला अस्पताल के फ्रंट लुक में कुछ बदलाव करने कहा है।
लोकस्वर टीवी से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल की खूबी और सफलता वहां मौजूद विषय विशेषज्ञों से होती है।और यही कारण है कि उनके साथ बैठकर उनकी मांगों,समस्याओ पर बातचीत करना है।
कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए है।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार के साथ सयुंक्त कलेक्टर आशिंका पांडेय, सीएमएचओ बिलासपुर, सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और सीजीएमएससी के कर्मचारी मौजूद रहे।