(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी ) : बिलासपुर जिले के नव नियुक्त कलेक्टर सौरभ कुमार ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। एडीएम जयश्री जैन ने उन्हें कार्यभार सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।दिनभर उनसे मिलने और गुलदस्ता भेंट करने वालों की लाइन लगी रही।
कई जिलों के कलेक्टर बदले जाने के बाद अधिकारी अपने अपने जिलों में जाकर कार्यभार ग्रहण कर रहे है। सोमवार को सौरभ कुमार ने बिलासपुर जिले की कमान अपने हाथों में ले ली। दोपहर में उन्होंने एडीएम से चार्ज हासिल किया। श्री कुमार 2009 बैच के आईएएस अधिकारी है।
इसके पूर्व वे रायपुर एवं दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर रहे चुके है। श्री कुमार ने बिलासपुर एवं रायपुर नगर निगम में कमिश्नर के रूप में भी अपनी सेवाएं दी है। लोकस्वर टीवी से चर्चा करते हुए उन्होंने कहाकि बिलासपुर के नागरिकों से चर्चा करने के बाद वो अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगे।वो जानना चाहेंगे कि यहां के लोग उनसे क्या चाहते है।
श्री कुमार ने कहा कि शहर और जिले में चल रहे कामों को अधिकारियों से चर्चा के बाद उन्हें गति प्रदान कराया जाएगा। शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को भी गंभीरता के साथ पूरा कराया जाएगा। राजस्व मामलों में भी अच्छा काम करने का उन्होंने भरोसा दिलाया।
नवपदस्थ कलेक्टर ने कहाकि वो नही चाहेंगे कि कोई दूर दराज से आने वाला मुलाकाती उनसे बिना मिले वापस लौटे, हर सम्भव कोशिश होगी कि मुलाकात भी हो और आने वाले कि समस्या का समाधान भी हो।
सौरभ कुमार ने शहर और जिले में हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने पर भी जोर देने की बात कह रहे है।