(शशि कोन्हेर) : रायगढ़ – जुलाई माह में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश लेकर तमाम शिक्षक हड़ताल पर चले गए थे। शिक्षकों के इस तरह हड़ताल पर चले जाने से शाला में पढ़ने वाले बच्चों के अध्ययन में व्यवधान उत्पन्न हुआ है।
इसकी भरपाई करने के लिए रायगढ़ कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को आदेश दिया है कि वह स्कूल में छात्रों को हर दिन एक घंटा अतिरिक्त पढ़ाएंगे।
जिससे छात्रों का अध्ययन ठीक से हो सके। रायगढ़ जिले के सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का सख्ती से पालन करा कर जिला शिक्षा अधिकारी के जरिए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।