छत्तीसगढ़

कॉलेज के प्रोफेसर नही मना पाएंगे गर्मी की छुट्टी….उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश..

रायपुर : छत्‍तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों के प्रोफेसर इस बार गर्मी में छुट्टी नहीं मना पाएंगे। सरकार ने उनकी छुट्टी रद्द कर दी है। उच्‍च शिक्षा विभाग ने यह फैसला समय पर रिजल्‍ट जारी करने के लिए लिया है।


उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से राज्‍य के कालेजों को जारी आदेश में कहा गया है कि इस बार कालेज के प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसरों को गर्मी की छुट्टी नहीं मिलेगी। इस दौरान उन्हें मूल्यांकन का काम करना होगा।

ताकि रिजल्ट सही समय पर निकले और प्रवेश प्रक्रिया भी निर्धारित समय पर पूरी हो जाए।जानकारों के मुताबिक यह देखा गया है कि सरकारी कॉलेजों के शिक्षक गर्मियों के दौरान कई दिनों तक अवकाश पर रहते हैं।

इसकी वजह से मूल्यांकन का काम प्रभावित होता है। उच्च शिक्षा के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट जून तक आने चाहिए, लेकिन मूल्यांकन में देरी की वजह से कई बार रिजल्ट अगस्त तक जारी होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button