छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर : राज्योत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां….देखिये तस्वीरें..

बिलासपुर – पुलिस मैदान में आयोजित राज्योत्सव में मंगलवार की शाम स्थानीय और राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों व अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव रहे।

जिन्होंने दीप प्रज्जवलन कर आयोजन का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ बनाया है और हम ही इसे संवारेंगे। राज्योत्सव में 41 विभागों के स्टालों ने प्रदेश की विकास गाथा को प्रस्तुत किया गया।

इसके पश्चात भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने राम आएंगे तो झूलना झुलाऊंगी, तोड़ा है भाई तोड़ा है, सिया से नाता जोड़ा है, अब उठो सिया शृंगार करो जैसे एक से बढ़कर एक भक्ति के ओतप्रोत गीतों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। भजनों के साथ ही कथक नृत्यांगना ज्योतिश्री की प्रभावी प्रस्तुति ने भी कला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया।

लोक संगीत कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोक गायिका गरिमा दिवाकर व स्वर्णा दिवाकर की अंजोर छत्तीसगढ़ टीम ने भी श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।अबूझमाड़ मलखंभ ग्रुप की ओर से राज्योत्सव में शानदार प्रस्तुति दी गई। ग्रुप के सदस्यों ने पारंपरिक मलखंभ कला का प्रदर्शन करते हुए शारीरिक क्षमता, लचीलापन और अदम्य साहस का प्रभावशाली संगम प्रस्तुत किया।

ग्रुप के युवाओं ने जब ऊंचे खंभे पर अपने अद्भुत करतब दिखाए, तो दर्शक रोमांचित होकर तालियों की गूंज से उनका हौसला बढ़ाने लगे।

Related Articles

Back to top button