बिलासपुर

कमिश्नर अमित कुमार ने, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जारी निर्माणाधीन कार्यो का किया निरीक्षण….

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ राजा खान) : बिलासपुर – नवपदस्थ निगम कमिश्नर अमित कुमार शहर की सफाई व्यवस्था को देखने सुबह 6 बजे से सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर उन्होंने सफाई कार्य का निरीक्षण किया। मंगलवार को कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिए।

पदभार ग्रहण करने के बाद से कमिश्नर अमित कुमार एक्शन मोड़ पर है। निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर मे जारी निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया. उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.मंगलवार को आयुक्त अमित कुमार शनिचरी रपटा के पास हैप्पी स्ट्रीट का जायजा लेने पहुंचे। परियोजना की अधिकारियों से पूरी तरह जानकारी ली और इसको बेहतर बनाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की जितनी भी योजना निगम द्वारा संचालित है उन सभी का क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ करना उनकी पहली प्राथमिकता है ताकि उनका नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।साथ ही निगम में जुड़े नए वार्डो में साफ सफ़ाई समेत मूलभूत सुविधाओं को वार्ड के लोगो को जल्द मुहैया कराने भी कहा।

निगम कमिश्नर अमित कुमार ने अपने दौरे मे देवरीखुर्द, तोरवा दयालबंद, सिटी कोतवाली क्षेत्र, सदर बाजार, सरकंडा,मंगला में सफाई कार्य का निरीक्षण किया। कई जगहों पर सफाई नहीं होने की शिकायत मिली। जहां गंदगी मिली, वहां तत्काल सफाई कराने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिया। इस दौरान उनके साथ स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट के अधिकारी सभी जोन कमिश्नर व निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button