देश

इंदौर में आतिशबाजी पर सांप्रदायिक बवाल, पथराव और आगजनी..

मध्य प्रदेश के इंदौर में दिवाली पर सांप्रदायिक बवाल हो गया है। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रविदासपुरा में बच्चों के पटाखे फोड़ने के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए। पथराव और आगजनी में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई है। पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की गई है।

इंदौर का छत्रीपुरा इलाका मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है। शुक्रवार को यहां रविदासपुरा में कुछ बच्चे पटाखा जला रहे थे।

आरोप है कि वहां रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने इस पर आपत्ति जाहिर की। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। कुछ ही देर में माहौल बिगड़ गया और नौबत पथराव-आगजनी तक पहुंच गई।

काफी देर तक पूरा इलाका जंग के मौदान में बदला रहा। आरोप है कि भीड़ ने अचानक घरों पर हमला कर दिया। बस्ती पर पथराव किया गया।

वाहनों में तोड़फोड़ की गई और कई को आग के हवाले कर दिया गया। कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें उग्र भीड़ धार्मिक नारे लगाते उत्पात मचा रही है। वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए लड़के भी दिख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button