छत्तीसगढ़

अहाता निर्माण भूमि पूजन शासकीय हाई स्कूल बसहा में संपन्न

(विजय दानिकर) : रतनपुर: ग्राम पंचायत बसहा के शासकीय हाई स्कूल में अहाता निर्माण 07 लाख स्वीकृत किया गया है जिसके भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र साहू छाया विधायक बेलतरा विधानसभा, सत्येंद्र कौशिक सांसद प्रतिनिधि,शीतल दास मानिकपुरी सदस्य खाद्य सुरक्षा पोषण आहार,रामकुमार भोई वरिष्ठ कांग्रेस नेता,महेत्तर राम कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर ग्रामीण,भूपेंद्र भारद्वाज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,श्रीराम नेताम जनपद सदस्य,किशन पटेल,भानु प्रताप कश्यप,तिजिया भैह उपसरपंच,बृजेश साहू सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बसहा पंच एवं विशिष्ट नागरिकगण स्कूली छात्र-छात्राओं के उपस्थिति में संपन्न कराया गया ।

इस अवसर पर सत्येंद्र कौशिक सांसद प्रतिनिधि ने शासन के योजनाओं को क्रियान्वित कराने के लिए शासन द्वारा जो भी योजना संचालित किए जा रहे हैं उससे धरातल पर उतारने की जरूरत है हम सब मिलकर ग्राम का विकास में अपना योगदान दें छोटे-छोटे कार्यों को भी महत्व देते हुए आगे चलने की जरूरत है पंचायतों में स्वास्थ शिक्षा मूलभूत सुविधाओं को भी ध्यान में रखना चाहिए और इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करते रहेंगे वर्तमान में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने की दिशा में पहल कर रहे हैं।

जो बहुत जल्द पूरा होगा राजेंद्र साहू(डब्बू)विधायक बेलतरा विधानसभा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया जा रहा है वहां विकास के दिशा की ओर काम करना है पंचायतों को सशक्त विकसित पंचायत बनाने की ओर पहल छत्तीसगढ़ शासन कर रही है हम सब मिलकर पंचायतों के विकास ज्यादा से ज्यादा हो सके यह हमारा प्रयास रहेगा।


शीतल दास मानिकपुरी द्वारा उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए पंचायतों में गौठान के माध्यम से विभिन्न रोजगार मूलक कार्य किए जाने हैं जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न प्रकार के उत्पादन किए जाना है सब्जी उत्पादन, दूध उत्पादन, गोबर से खाद निर्माण अन्य रोजगार मूलक उत्पादन किया जाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button