बिलासपुर

कांग्रेस ने मनाई छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा डॉ खूबचंद बघेल की जन्मतिथि….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 19 जुलाई को कांग्रेस भवन में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नद्रष्टा स्व डॉ खूबचन्द बघेल की जयंती मनाई गई और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें कांग्रेस जनो ने याद की।


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि डॉ खूब चन्द बघेल छत्तीसगढ़ के सच्चे सपूत थे ,उन्होंने देश की आज़ादी के साथ साथ पृथक छत्तीसगढ़ की लड़ाई लड़ी ,जिसके लिए भ्रातृसंघ की स्थापना कर लगातार पृथक छत्तीसगढ़ की मांग उठाते रहे ,डॉ खूबचन्द बघेल राजनीति और सामाजिक उत्थान के प्रणेता थे ,उन्होंने सामाजिक कुरूतियो को दूर करने के लिए साहित्य, मंच और सम्मेलन के माध्यम जनजागरण किये ,और उन्हें सफलता भी मिली ,डॉ खूबचन्द बघेल एक दृढ़ निश्चयी व्यक्ति थे ,कई बार जेल की यात्रा की।


हरीश तिवारी,ज़फ़र अली,एसएल रात्रे ने कहा कि डॉ खूबचन्द बघेल विधायक,संसदीय सचिव ,राज्यसभा सदस्य रहे ,छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके नाम पर अनेक योजनाएं कि लागू की है। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव में और रायपुर में हुई, राबर्टसन कालेज नागपुर से एलएमपी की डिग्री ली ,गांधी जी बहुत प्रभावित थे ,और आज़ादी के सभी आंदोलनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए ,उन्हें ढाई वर्ष की सजा भी हुई ,14 फरवरी 1969 को दिल्ली में उनका निधन हुआ। ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू,प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान,ने भी सम्बोधित किया।


इस अवसर पर उपस्थित थे सैय्यद ज़फ़र्ल अली,हरीश तिवारी,विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप, एसएल रात्रे,विनोद साहू,अनिल सिंह चौहान, ब्रजेश साहू, सुभाष ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा,शिल्पी तिवारी, रामप्रसाद साहू,प्रियंका यादव, स्वर्णा शुक्ला,अफ़रोज़ खान,सावित्री सोनी,सुदेश नन्दिनी,अन्नपूर्णा ध्रुव,राजेश शर्मा,अर्जुन सिंह अनिल पांडेय,गणेश रजक,राजेश ताम्रकार,रामचन्द्र क्षत्री,पुनाराम कश्यप,दिनेश सूर्यवंशी,गोवेर्धन श्रीवास्तव,हेमन्त दिघरस्कर,उदय बिहारी सिंह,कैलास मिश्रा, हरीश ठाकुर,अनिल यादव,दुर्गेश साहू,चन्द्रहास केशरवानी,विजय महेश्वरी,मोह सलीम,मोहन जायसवाल,कासिम खान,उमेश कश्यप,दीपक रायचेलवार,मोह ययब,चन्दन सिंह,आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button