छत्तीसगढ़

कांग्रेस कमेटी के  प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ग्रामीणों से हुये रूबरू– सुनी समस्या


(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलदगी के आश्रित ग्राम घुई भवना में
18 जून दिन सोमवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव
शैलेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम घुई भावना पहुंच ग्रामीणों  से मुलाकात करते हुए हालचाल जाना।


ग्रामीणों ने प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी के सामने  अनेकों समस्या रखी। जिसमें शुद्ध पेयजल की समस्या ख़ास रही। ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर  शैलेंद्र प्रताप सिंह ने  सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्यायों से अवगत कराते हुए तत्काल  निराकरण कराने  सिफारिश किया ।


इसी कड़ी में नल जल योजना के तहत घर घर तक पानी पहुंचाने  पाइप लाइन विस्तार किया जा रहा है  उसमें ठेकेदार  द्वारा की जा रही लापरवाही पूर्वक कार्य के कारण समयावधि के भीतर कार्य पूर्ण नहीं होने की भी बात सामने आई। 

ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत   पर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने  स्वयं  स्थल  निरीक्षण कर पी एच ई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द नल जल योजना के तहत होने वाले कार्य को पूर्ण करावे। जिससे ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल की किल्लत से छुटकारा मिल सके।


इसी दौरान प्रिंस विश्वकर्मा, शशि
मुकेश कुमार, शंकर यादव ,सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button