बिलासपुर

बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ नेहरू चौक पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर /ग्रामीण ) ने संयुक्त रूप से केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति और बढ़ती महंगाई के खिलाफ नेहरू चौक में बड़ा आंदोलन करते हुए धरना प्रदर्शन किया। सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश को बांटने में लगे है ,एक तरफ कश्मीर फाइल्स दिखा कर जनता को भ्रमित कर रहे है ,जबकी कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के समय केंद्र भाजपा समर्थित सरकार थी और कश्मीर में भाजपा के राज्यपाल जगमोहन थे ,भाजपा का चरित्र दोयम दर्जे की है ,खुद गुनाह करके इल्जाम दुसरो पर थोपते है।


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी की आर्थिक प्रबन्धन ठीक नही होने से कीमते बढ़ रही है ,पेट्रोल,डीजल,गैस की कीमतें यूपी ,पंजाब चुनाव के समय क्यो नही बढ़ा? मतलब साफ है सरकार अपने मित्र उद्योगपतियों को लाभ पहुचाने के लिए ,छद्म महंगाई जनता पर थोप रही है ,आज श्रीलंका महंगाई की मार से दिवालिया हो गया है ,जनता सड़क पर क्योकि गलत आर्थिक नीति ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा भंडार खत्म हो गया और श्री लंका की आर्थिक खराब हो गई । नरेंद्र मोदी सरकार जिस नीति में चल रही है उसका भयानक दुष्परिणाम देश की जनता और देशको सफर करना पड़ेगा।


ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में आज भी क्रूड ऑयल की कीमत यूपीए सरकार के समय से कम है ,चूंकि देश के अंदर सबसे अधिक पेट्रोल-डीजल कीआपूर्ति करती है अंबानी और अडानी की कम्पनियां ,इस लिए नरेंद्र मोदी उन्हें लाभ पहुचाने के लिये कीमते प्रति दिनबढ़ा रहा है ,जिससे के कारण अन्य वस्तुयों की कीमतें बढ़ रही है ,लगभग एक वर्षमे केंद्र सरकार ने केवल पेट्रोलउत्पाद में 5 लाख करोड़ से अधिक कमा चुकी है ,विजय केशरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है ,केंद्र सरकार की आर्थिक आंकड़े सन्देहात्मक है ,क्योकि देश मे कुटीर और लघु उद्योग ,जिससे सबसे अधिक विदेश मुद्रा मिलता है ,खराब स्थिति में ,नरेंद्र मोदी ने देश को 1 लाख करोड़ से अधिक के कर्ज़ में डुबो दिया है ,नरेंद्र मोदी ने अपने 8 वर्ष के कार्यकाल मे रिजर्व बैंक सेलगभग 2.50 लाख करोड़ से ज्यादा ले चुका है यदि देशमज़बूत हाथो में है तो फिर रिजर्व पैसे क्यो लिया जा रहा है ? देश महान आर्थिक मंदी के दौर में पहुचने वाला है।


धरना को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,महापौर रामशरण यादव,संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र शुक्ला,सभापति शेख नजीरुद्दीन,पूर्व शहर अध्यक्षनरेंद्र बोलर,राकेश शर्मा, ज़फ़र अली,विनोद साहू, गीतांजलि कौशिक,आदित्य दीक्षित,राजु साहू,लक्ष्मी साहू,राम प्रसाद पैंकरा ,रमेश सूर्य,शिल्पी तिवारी, मंजू त्रिपाठी,नीलिमा सिंह ने सम्बोधित किया ,संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने और आभार जगदीश कौशिकने किया ।
धरना में महामंत्री अर्जुन तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष वाणी राव,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,महापौर रामशरण यादव, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,योग सदस्य रविन्द्र सिंह,सभापति शेख नजीरुद्दीन,नरेंद्र बोलर,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय, ज़फ़र अली,जावेद मेमन, विनोद साहू, गीतांजलि कौशिक, लक्ष्मी साहू, राजू साहू, रामप्रसाद पैंकरा, रमेश सर्या,सुभाष ठाकुर,शिल्पी तिवारी,राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, आदित्य दीक्षित,मनीष गरेवाल,पुष्पेंद्र साहू,अमित पांडेय,तरु तिवारी,शीतल दास, राजेन्द्र वर्मा,गणेश रजक, रामदुलारे रजक, आदेश पांडेय,अनिल यादव,सुनील सिंघह, रीता मजूमदार, शहज़ादी कुरैशी,स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव, नीलिमा सिंह, म।त हटकेश्वर,मंजू त्रिपाठी,मनीष तिवारी,गौरीशंकर यादव,संजय यादव, शमशेर,सालिक राम यादव,चित्रकान्त श्रीवास,दिनेश कश्यप, अब्दुलिब्राहिम, अब्दुलकुरैशी, गंगाराम लास्कर,आशीष शर्मा,रामचन्द क्षत्री,रजीवगुप्ता,शुभ लक्ष्मी,पिंकी बतरा,राकेश हंस,चन्दास केशरवानी,अजय साहू,श्याम पटेल,जितेंद्र कौशिक,तृप्ति चंदा,विजय दुबे,विक्की आहूजा,प्रभा यादव,मल्टी कुर्रे,अजय पन्त,शहज़ादा खान,पुष्पा दुबे,मंजू त्रिपाठी,पुनाराम कश्यप,कमलेश लवहतरे,नीलेश यादव,एसएल रात्रे,पप्पू साहू,शेख असलम,आशुतोष शर्मा,अशोक राजवाल,विकास दुबे,प्रशांत पांडेय,राम कुमार भोई,वापी दे,शिवा मुदलियार, रणजीत खनूजा,महेश ढंगे,राज कुमार यादव ,राम कुम निर्मलकर,उत्तम चटर्जी,रेखेन्द्र तिवारी,अजय काले, बबलू दुबे,देवेंद्र मिश्रा,चित्रलेखा कंसकार,विमल अग्रवाल,आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button