छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के चुनावों को लेकर कांग्रेस आलाकमान सक्रिय मोड में.. 25 मई को दिल्ली में होगी अहम बैठक

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस बैठक में शामिल होंगे। सीएम ने बताया कि बैठक को लेकर अभी तक उन्हें केवल इतनी ही जानकारी है कि 25 तारीख की शाम को ये बैठक ली जाएगी। यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे।

सीएम ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव खत्म हो चुके हैं और छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के ही मद्देनजर इन राज्यों के नेताओं से बात करने के लिए ये बैठक रखी गयी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में रविवार को भरोसे के सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए उन्होंने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया है, लेकिन दोनों काफी व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में मंत्रिमंडल के सारे सदस्य रहेंगे, विधानसभा अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

विपक्षी एकता को लेकर चल रही चर्चा पर सीएम ने कहा
2024 के चुनाव में विपक्षी एकता को लेकर चल रही चर्चा पर सीएम ने कहा कि लगातार जोड़ने की कोशिश हो रही है और धीरे-धीरे जुड़ते जाएंगे। लेकिन इस जुड़ाव से जिनको तकलीफ हो रही थी, वह बहुत ज्यादा चिंतित है।
राहुल और प्रियंका गांधी से और सारे हमारे राष्ट्रीय नेताओं से नंदकुमार साय की मुलाकात हुई है और सभी ने नंदकुमार साय जी के कदमों का स्वागत किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button