“बूथ चलो अभियान” को सफल बनाने कांग्रेस ने कसी कमर… बैठक में लिए गए कई निर्णय
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा 25 जून को कांग्रेस भवन में ” बूथ चलो अभियान ” की तैयारी को लेकर ब्लाक अध्यक्ष, ज़ोन अध्यक्ष और ब्लाक प्रभारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के निर्देश पर 26 जून से संभागवार ” बूथ चलो अभियान ” प्रारम्भ हो रहा है ।
जिसमे राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी,माननीय मुख्यमंत्री ,माननीय विधानसभा अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष,एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी सचिव सहित मन्त्रिमण्डल के सदस्य गण बूथों में पहुंचकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु आवश्यक मार्ग दर्शन करेंगे ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि “बूथ चलो अभियान ” विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रत्येक बूथों में प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है ,प्रभारी के रूप में सांसद,विधायक, निगम-मण्डल-बोर्ड, आयोग के पदाधिकारियों से लेकर एक आम कार्यकर्ता तक को एक एक बूथ की जिम्मेदारी दी गई है,जो अपने अपने बूथों में जाकर मजबूती प्रदान करेंगे।
बिलासपुर में 30 जून और 01 जुलाई को बूथ चलो अभियान होना है ,जिसमे बड़े नेता आएंगे।
बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर रामशरण यादव,एआईसीसी सदस्य विष्णु यादव,पूर्व महापौर राजेश पांडेय, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा,प्रवक्ता ऋषि पांडेय, महिला अध्यक्ष पिंकी बतरा, ब्लाक अध्यक्षगण जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला,विनोद साहू, मोती ठारवानी, समीर अहमद,नसीम खान,ज़ोन अध्यक्षगण काशी रात्रे,विनय वैद्य,सन्दीप बाजपेयी,गजेंद्र श्रीवास्तव,तजम्मुल हक,मनोज शर्मा,मोह हफ़ीज़,सुभाष ठाकुर, दिनेश सूर्यवंशी ,आशीष शर्मा ,अयाज़ खान,आदि उपस्थित थे।