कांग्रेसी नेत्री अर्चना पोर्ते ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के लिये सघन प्रचार किया
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव/खैरागढ़ – मरवाही जीपीएम जिला की अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते ने आज वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे व शिव डहरिया के साथ सघन प्रचार प्रसार किया। इतने वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ प्रचार करने के बाद कांग्रेस नेत्री अर्चना पोर्ते ने कहा कि आज मुझे पिता स्वर्गीय भवँर सिंह पोर्ते की याद आ गयी ,कांग्रेस के पक्ष में माहौल एकतरफा होते दिख रहा है ‘, हम बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे है ‘ हर वर्ग का सपोर्ट कांग्रेस को मिल रहा है खैरागढ विकास व उन्नति की ओर अपना कदम बढ़ा चुका है
बता दें 12 अप्रैल को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव होने वाला है, विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को लेकर प्रचार प्रसार जोरों से हो रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के घोषणा पत्र में चुनाव जीतने के 24 घंटे के भीतर खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला बनाया जाएगा, साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालाबांधा को उप तहसील बनाया जाएगा, खैरागढ़ में लगेगी स्वर्गीय देवव्रत सिंह जी की आदम कद प्रतिमा, गौरतलब है की खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के विजय की पताका फहराने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नई सौगात की घोषणा से विकास की नई संभावनाएं और कई कयास को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है, जिसकी चर्चा आम जनमानस में व्याप्त है।