कांग्रेस नेता कमलनाथ पहुंचे बागेश्वर धाम, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात पर एमपी की सियासत में उबाल
(शशि कोन्हेर) : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को बुंदेलखंड दौरे पर बागेश्वर धाम भी पहुंचे उन्होंने वहां हनुमानजी के दर्शन किए और कहा कि मैंने प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की, गौर हो कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की कमलनाथ की इस मुलाकात से एमपी की सियासत में उबाल आ गया है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचे और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। वहीं कमलनाथ की इस मुलाकात को बीजेपी ने चुनावी स्टंट बताया है।
पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात भी की
उन्होंने बंद कमरे में धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात भी की, बाद में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि हम तो हनुमान जी के दर्शन करने आए हैं। मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया है। 101 फीट ऊंची प्रतिमा लगी है वहां यहां मैंने प्रार्थना की है कि मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे, प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।
बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर सवाल किया
बीजेपी ने भी कांग्रेस और कमलनाथ पर वार करना शुरू कर दिया एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर सवाल किया कि क्या कमलनाथ जी नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बयानों को लेकर बागेश्वर धाम से माफी मांगेंगे या फिर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कमलनाथ से अपने बयानों को लेकर माफी मांगेंगे।
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि कमलनाथ जी बागेश्वर धाम दर्शन करने गए हैं, यह उनका स्वागत योग्य कदम है, लेकिन कांग्रेस जो दोहरी नीति अपनाती है उस पर प्रदेश और देश की जनता उनसे जवाब मांग रही है, एक तरफ उनके ही पार्टी के नेता पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ उनके दरबार में जाकर सर झुकाते हैं, आखिर कांग्रेस की असल नीति क्या है ये वह जनता के सामने उजागर करें।